दो दिवसीय घोष प्रतियोगिता आज से, कल होगा प्रकट कार्यक्रम
दो दिवसीय घोष प्रतियोगिता आज से, कल होगा प्रकट कार्यक्रम
ब्यावरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यावरा में वीर बाल बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय प्रान्तीय घोष प्रतियोगिता का आयोजन आज से किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रान्त भर के चयनित घोष दल प्रदर्शन करेंगे। कल दिनांक 26 दिसंबर गुरुवार दोपहर 1:00 बजे मध्य भारत प्रांत के वादको का सामूहिक प्रदर्शन होगा। जिसमें प्रांत के विभिन्न शहरों से आए 500 से अधिक भैया बहन सहभागिता करेंगे। जिसके अंतर्गत घेाषवादन प्रतियोगिता, पथ संचलन का आयोजन होगाl पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पीजी कॉलेज पहुंचेगा। जहाँ संचलन का समापन होगा। प्रकट कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक मुखतेज सिंह बदेशा एवं विशिष्ट अतिथि प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती निखिलेश महेश्वरी एवं अध्यक्ष गुरुद्वारा कल्याण सिंह छाबडा उपस्थित रहेंगे।