राशि पूरी निकल गई गौशाला का काम अधूरा

राशि पूरी निकल गई गौशाला का काम अधूरा
ब्यावर से दिनेश शर्मा की रिपोर्ट
ब्यावरा जनपद के ग्राम खनोटा का मामला है जहां पर 42 लाख की गौशाला मंजूर हुई थी जिसकी राशि तो जिम्मेदारों ने पूरी निकाल ली गई लेकिन काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है पूरे मध्य प्रदेश में इस प्रकार की हालत कहीं गौशालाओं की है जहां कार्य अपूर्ण पड़े हैं शासन की लाखो रुपए की राशि पूरी निकल चुकी है cc जारी हो चुकी है और जहां कार्य पूर्ण हो गया वहां भी एक भी गाय नहीं है वहां ताले लगे हुए हैं शासन के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं है अधिकारी गोवंश को लेकर आदेश तो निकाल देते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कोई नहीं देखा रह है जगह-जगह गोवंश दुर्घटना का शिकार हो रही है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां की गौशालाओं की राशि तो पूरी निकल चुकी है लेकिन काम अधूरा पड़ा है जिसकी वजह से गोवंश खुले में वह रोड पर जाने को मजबूर है रोड पर जो दुर्घटना के ग्रस्त गाय मर रही है भूख प्यास से पानी में मारी मारी फिर रही है उनको सरकारी गौशालाओं में ले जाकर उनकी व्यवस्था करवाई जावे ग्रामीणों ने मांग ने जनप्रतिनिधि प्रशासन के आला अधिकारियों से मांग की है कि जल्दी यहां गौशाला का कार्य पूर्ण कराकर यहां पर गोवंश के रहने की व्यवस्था की जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा