विकसित भारत 2047 पर एनसीसी कैडेट ने किया रैली का आयोजन एन सी सी 4mp बटालियन की एनसीसी इकाई शासकीय महाविद्यालय नरसिंहगढ़ द्वारा विकसित भारत 2047 पर रैली का आयोजन किया गया
विकसित भारत 2047 पर एनसीसी कैडेट ने किया रैली का आयोजन
एन सी सी 4mp बटालियन की एनसीसी इकाई शासकीय महाविद्यालय नरसिंहगढ़ द्वारा विकसित भारत 2047 पर रैली का आयोजन किया गया
साथ ही एनसीसी के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर दिलीप कुमार गोस्वामी ने विकसित भारत बनाने के लिए एनसीसी कैडेट को शपथ दिलाई
इस रैली को हरी झंडी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश भानेरिया द्वारा दिखाई गई इस रैली के माध्यम से जनता को भारत को विकसित करने के लिए जागरूक किया गया इसमें नारी सशक्तिकरण पूर्ण रोजगार, घर-घर शिक्षा स्वच्छ भारत, आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया एवं साथ की शासकीय संपत्तियों का संरक्षण करें स्वच्छता बनाए रखें भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा ना दे तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र के रूप में उबर कर सामने आएगा जय हिंद इस रैली में शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक अतिथि विद्वान एवं महाविद्यालय और कर्मचारी उपस्थित थे मुकेश शर्मा, नीरज बागडे डा. श्वेता साहू डा.पल्लवी यादव डा. सुनीता कुशवाहा, ज्योति भदोरिया, कविता खींची, लाखन सिंह दांगी एवं एनसीसी के सीनियर कैडेट गोलू हरिओम दिव्या सलोनी कुणाल बृजेश अरुण जाटव एवं समस्त एनसीसी कैडेट सम्मिलित हुए