संत व सनातन समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ नरसिंहगढ़ तहसील का अक्षत कलश पूजन एवं वितरण का कार्यक्रम
नरसिंहगढ़,13 दिसंबर।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से विराजमान उत्सव के निमित्त निमंत्रण हेतु प्रखंड केंद्र नरसिंहगढ़ पर आए अक्षत कलश का पूजन धर्मशाला मंदिर पर संत अर्चक पुरोहित तथा समाज के प्रबुद्धजन, रामभक्तों तथा माता बहनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ , इस अवसर पर संत, अर्चक एवं मुख्य वक्ता द्वारा राममंदिर के इतिहास एवं संघर्ष तथा सफलता के विषयों पर प्रकाश डाला गया।
पूजन कार्यक्रम के बाद 27 खंड केंद्रों तक अक्षत कलश वितरित किये गए।
आगे इन्हें मंडल केंद्रों से ग्राम मोहल्ले तक पहुचाया जाएंगा। इस पूरे कार्य मे श्री राम तीर्थक्षेत्र न्यास द्वारा नियुक्त सेकड़ो कार्यकर्ता लगेंगे।
विदित होवे की रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के उपरांत उसमे रामलला विराजमान होने जा रहे है उसी क्रम में पूरा देश राममय हो इसी योजना के साथ न्यास द्वारा निमंत्रण हेतु पीले चावल के अक्षत कलश प्रत्येक प्रान्तों में पहुचाये है जहाँ से ये जिला तहसील औऱ मंडल के माध्यम से घर घर पहुचाये जाएंगे। तथा 22 जनवरी के दिन प्रत्येक ग्राम मोहल्ले के मंदिर एवं घर घर मे साज सज्जा के साथ विराजमान दिवस को उत्सव की तरह मनाया जायेगा। इसी विषय लेकर आज के कार्यक्रम में संत समाज की ओर से महंत श्री दीपेंद्र दास जी महाराज, अर्चक पुरोहित समाज की ओर से श्री झाली जी आश्रम के पुरोहित आचार्य राघवेंद्र जी शर्मा, तथा पुरोहित आचार्य सुरेश जी शास्त्री, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री धर्मेंद्र जी शर्मा, कार्यक्रम के विभाग संयोजक कपिल जी शर्मा, संघ के जिला सह संघचालक श्री शिद्धनाथ जी जिला अभियान प्रमुख श्री अशोक जी गुप्ता, सह अभियान प्रमुख श्री ब्रजमोहन जी परमार की उपस्थिति में खंड नरसिंहगढ़ का पूजित अक्षत कलश वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के खंड संयोजक शिरीष जी उपाध्याय तथा नगर अभियान प्रमुख श्री उदय मीणा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नरसिंहगढ़ खंड के सभी 27 मंडलो से न्यास के कार्यकर्ता को कलश वितरित किये गए।