हमारी बेटी हमारा अभिमान
*हमारी बेटी हमारा अभिमान*
बेटी ने किया कमाल, एमपीपीएससी में सफलता अर्जित कर विकासखंड अधिकारी बनी सलोनी शर्मा
मध्य प्रदेश शासन लोक सेवा आयोग एमपी पीएससी ने गत दिवस राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जिसमे इस चयन सूची में नरसिंहगढ़ के ग्राम रणवा निवासी सलोनी पुत्री उमेश रजनी शर्मा का चयन बीडीओ के पद पर हुआ है।
बेटी के चयन से उनके परिवार जनों, रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई वही सुश्री सलोनी शर्मा 2020 में सहायक संचालक स्कूल शिक्षा के लिए चयन हुआ था, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं भाई को दिया।
सलोनी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है की सफलता के लिए किसी तरह के शॉर्टकट का उपयोग न करें, बल्कि उस रास्ते का चयन करें जिसमें काफी मेहनत की जरूरत हो इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन के अनुभव बताएं , उन्होंने कहा कि बड़े अनुभव से ही शिक्षा व जीवन में निखार आ सकता है इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट सही रास्ते का चयन करें, उनके माता-पिता भी शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी दोहरी उपलब्धि से पूरा गांव नगर नरसिंहगढ़ और हम सभी गौरवान्वित है हमारी बेटी पर हम सभी को अभिमान है।
बेटी एवं परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।