गाजियाबाद । डेंगू के केस अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की जांच कराने पर भी डेंगू की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। मंगलवार को ओपीडी में पहुंचे 25 मरीजों की जांच करने पर आठ की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कुल 79 मरीजों की जांच करने पर तीन बच्चों समेत डेंगू के 13 नए केस मिले हैं। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। विजयनगर , क्रासिंग, वैशाली, राजेंद्रनगर, साहिबाबाद, मुरादनगर, नंदग्राम, बागू, लालकुआं, अर्थला और दौलतपुरा में केस मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 272 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 14 और स्क्रब टायफस के भी 14 केस मिल चुके हैं। 68 टीमों ने 63 क्षेत्रों के 2209 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 29 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। चार लोगों को नोटिस दिया गया है। 67 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया सितंबर माह में विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की 886 टीमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को तलाशेंगी  सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं नियमित निगरानी अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाएगा। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि वर्तमान में जिले में 84 कुष्ठ रोगियों का उपचार चल रहा है। कुष्ठ रोग की जल्दी पहचान होने से रोगी को विकलांगता से बचाया जा सकता है और मल्टी ड्रग थेरेपी के जरिए रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इस दौरान लोगों को लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। गठित टीम में एक आशा और एक वालंटियर को शामिल किया गया है। प्रत्येक टीम को एक हजार की आबादी का लक्ष्य दिया गया है। विजयनगर, खोड़ा और लोनी क्षेत्र को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं।