बदलने जा रहे व्हाट्सएप के 3 फीचर्स, कैप्शन का भी नया तरीका
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप लगातार नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। व्हाट्सएप को हाल ही में डेक्सटॉप यूजर्स के लिए वॉइस नोट प्ले करने के एक नए तरीके को टेस्ट करते देखा गया है। मैसेजिंग ऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में भी एक नई सुविधा को जोड़ा जा रहा है, जो फीचर को ऑन करने पर बताता है कि इसके जरिए भेजे गए मीडिया को सेव नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी ने मीडिया शेयर करते समय कैप्शन जोड़ने के मेन्यू को भी रिडिजाइन किया है।
1. वॉइस मैसेज सुनने का नया तरीका- व्हाट्सएप वॉइस मैसेज सुनने के एक नए तरीके पर काम कर रहा है। इसके तहत, आप एक चैट से दूसरे चैट पर स्विच करते समय भी वॉइस मैसेज को सुन सकते हैं। यानी चैट से बाहर आने के बाद भी ऑडियो मैसेज खुद ब खुद बंद नहीं होगा। व्हाट्सएप चैट लिस्ट के नीचे में एक मीडिया बार भी दिखाता है जिसके जरिए आप वॉयस नोट के प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं।
2. नया Media Visibility ऑप्शन- एक अन्य फीचर आ रहा है, जो व्हाट्सएप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑन करने पर मीडिया फाइल को डिवाइस की गैलरी में दिखने से रोकता है। रिपोर्ट के अनुसार, जब यह फीचर जारी किया जाएगा, तो यूजर्स मीडिया विजिबिलिटी को ऑन नहीं कर पाएंगे।
3. नया कैप्शन मेन्यू- तीसरे फीचर के तहत व्हाट्सएप पर मीडिया भेजते समय नए तरह का कैप्शन मेन्यू दिखाई देगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूजर्स अब मीडिया को स्टेटस के रूप में अपलोड करने के साथ-साथ रिसीवर को भी जोड़ सकेंगे। इस फीचर को सबसे पहले पिछले साल स्पॉट किया गया था। नया रिडिज़ाइन किया गया कैप्शन मेनू फिलहाल डिवेलप किया जा रहा है