3 गुना नोट ज्यादा आए बाजार में
अहमदाबाद । 2000 रूपये के नोटों को प्रचलन से बाहर होने की खबर के बाद, बाजार में 2000 के नोट बड़ी संख्या में आने लगे। किराना कारोबारियों, पेट्रोल पंप, दवाई की दुकानों में 2000 के नोट लेकर लोग पहुंच रहे हैं। घरों में जो भी 2000 रूपये के नोट रखे हुए थे।उसको बाजार में सामान खरीदने के लिए निकाला जा रहा है। वहीं सराफा कारोबारियों ने 2000 के नोटों में,सोने और चांदी के रेट,लगभग 10 फ़ीसदी बढ़ा दिए हैं। बढ़े हुए रेटों पर जो सोना एवं चांदी लेना चाहता है। उन्हीं से 2000 रूपये के नोट सर्राफा कारोबारी स्वीकार कर रहे हैं।
खुदरा बाजार में 2000 रूपये के नोट को लेकर, कारोबारी 500 रूपये के नोट मांगते हैं।कुछ कारोबारी 2000 रूपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं।कुछ नहीं कर रहे हैं। इससे आम आदमी को यहां से वहां भटकना पड़ रहा है। कई राज्यों में पेट्रोल पंपों, दवाई की दुकानों और किराना कारोबारियों ने 2000 रूपये के नोट लेने बंद कर दिए हैं। भय के मारे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।