छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। रविवार को प्रदेश में 579 नए केस मिले हैं। कोरोना से प्रदेश में 5 लोगों की जान भी चली गई। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8 हजार से कम हो गई है। छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 14 हजार 6 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक कुल 46 मरीज भी मिल चुके हैं। 
रविवार को प्रदेश में 579 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बलरामपुर में 62 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद रायपुर में 56, दुर्ग में 53, बीजापुर में 49, सूरजपुर में 45, कोरबा-धमतरी में 38-38, बिलासुर में 33, रायगढ़ 28, कांकेर में 19, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा में 18-18, राजनांदगांव में 17, जशपुर में 13, गौरेला-पेंड्रा व बस्तर में 11-11 नए केस मिले हैं। प्रदेश के 4 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। रविवार को 17 हजार 124 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें यह मरीज मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.38% है। कोरोना संक्रमण से दुर्ग, रायपुर बलौबाजार, सूरजपुर व बीजापुर में 1-1 की मौत हुई है। लगभग 20 दिनों बाद मृतकों का आंकड़ा 10 से नीचे आया है। हॉस्पिटल से 23 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 837 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है।