नई दिल्ली । दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 81वीं ट्रेन दिल्ली से श्री द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई। यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। विधायक मदन लाल और दुर्गेश पाठक ने यहां पहुंचकर तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट और किट सौंपा आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि- मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहूंगा, जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और उनको तीर्थ यात्रा करवा रहे है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अब तक 80 ट्रेनों के माध्यम से 77 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा है। उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाये लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे। दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे। इस मौक़े पर उन्होंने तीर्थ-यात्रियों को उनके यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी। उन्होंने कहा- यात्रा के दौरान आप सभी अच्छे से दर्शन करें और भगवन श्रीकृष्ण से देश और दिल्ली की तरक्की की कामना जरुर करें। विधायक मदन लाल ने कहा कि दिल्लीवासियों का सौभाग्य है कि दिल्ली के हर बुजुर्ग को बेटे के रूप में अरविंद केजरीवाल मिले हैं, जिन्होंने जिम्मेदारी ली है कि मैं दिल्ली के हर बुजुर्ग को तीर्थयात्रा करवाउंगा। वो श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए तमाम बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेज चुके हैं।