दिल्ली | गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को गोपाल इटालिया को दिल्ली तलब किया था। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया।

एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर हंगामे के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में अपने कार्यालय के बाहर जमा आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की फोटो साझा करते हुए लिखा है कि 'मेरे दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के लोग उपद्रव कर रहे हैं'। एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने आप गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को एक वीडियो के संबंध में तलब किया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर पीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखा गया था।