प्रापर्टी टैक्स की नई गाइड लाइन को लेकर आप पार्टी ने जताया विरोध
भोपाल। भोपाल के ग्रामीण अंचलों में यदि आप फार्म हाउस और गोडाउन का संचालन करते हैं, तो अब आपको वहां भी संपत्ति कर अदा करना होगा। इसके साथ गांव के घरों से भी अब टैक्स वसूली की जाएगी। सरकार के इस फैसले पर अब विरोधी दलों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए है। ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तिकर लगाने का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंहगाई से परेशान जनता पर सरकार नए-नए टैक्स लगा रही है, निकायों में अब तक लगने वाला संपतिकर टैक्स अब गांवों में भी लगाया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि गांव में लोग रोजगार और आय का साधन न होने के कारण परेशान रहते हैं। ऐसे में सरकार टैक्स लगाकर लोगो की कमर तोड़ रही है। रानी अग्रवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी गांवों में लगाए गए संपत्तिकर का विरोध करते हुए इसे निरस्त करने की मांग करती है। गौरतलब है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पिछले साल एक पत्र जारी करके सभी पंचायतों में टैक्स वसूली के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद भोपाल जिला पंचायत ने सभी ग्राम पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कराने को कहा है, इसमें पंचायत में बने मकानों, दुकानों और खुली भूमि का सर्वे किया गया है, इसके बाद से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।