नई दिल्ली । दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने का काम किया जा रहा है। दिल्ली में तेजी से कूड़े के पहाड़ों को खत्म किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली में सड़कों और गलियों की सफाई सुनिश्चित की जा चुकी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद कूड़े के पहाड़ों पर जाकर प्रगति देखी है। दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए खुद सीएम कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं, भलस्वा पर लक्ष्य से ज्यादा काम चल रहा है। ओखला पर भी कूड़ा निस्तारण की स्थिति संतोषजनक है। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जरूर कार्य धीमा है, इसकी जिम्मेदार संबंधित एजेंसी है। तीनों पहाड़ों को खत्म करने के लिए अतिरिक्त एजेंसी नियुक्त करने का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भी तेजी से काम होगा।