आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का सीधी से शुभारंभ
भोपाल । भाजपा सरकार में आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार और विभिन्न घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने सीधी विधानसभा क्षेत्र से आज से ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ प्रारंभ की है। इस दौरान यह यात्रा शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीरापुर और झाबुआ जिलों में जाएगी। यात्रा प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की 36 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिसका समापन झाबुआ जिले में सात अगस्त को होगा। यात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे।
मप्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत और मप्र कांग्रेस आदिवासी विभाग के अध्यक्ष रामू टेकाम के नेतृत्व में निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के शुभारंभ पर दोंनों नेताओं ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में गुढ़ विधानसभा में स्थित सबरी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां से सीधी जिले में पहुंचे, जहां से यात्रा की शुरूआत गांधी ग्राम में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंका बैगा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। यात्रा के शुरूआत में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोटर साईकिलों, पैदल, और अन्य साधनों से शामिल हुये। यात्रा के दौरान दोंनो आदिवासी नेताओं ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यात्रा का उद्देश्य और भाजपा सरकार में दबंगों द्वारा आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार और भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों को उजागर किया। डॉ. भूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ जाती है। मध्य प्रदेश का आदिवासी वर्ग परेशान है। सरकार को ध्यान इनकी ओर कभी नहीं रहता है। इसलिए ही सीधी जैसी वारदात करने से भी गुरेज नहीं किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीधी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिंह, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू, छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके, श्रीमती चंद्रा सर्वटे, जिला पंचायत अध्यक्ष कु. सोनम सिंह, तिलकराजसिंह, चिंतामणी तिवारी, लालचंद गुप्ता, कलावती बेगा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, स्थानीय आदिवासी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।