बंदी की मौत के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम
केन्द्रीय जेल अधीक्षक, ग्वालियर एक माह में दें जवाब
ग्वालियर के केन्द्रीय जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की बीते मंगलवार की सुबह मौत हो गई। उसके सीने में दर्द उठा, तो जेल प्रबंधन ने उसे जयारोग्य अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। बंदी की मौत के बाद उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने और हत्या करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। आक्रोशित परिजनों ने पीएम के बाद शव को चैराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक के मुताबिक विचाराधीन बंदी देवेन्द्र जाटव 17 फरवरी को इस जेल में आया था। उस पर हत्या के प्रयास जैसा गंभीर आरोप था। जेल अधीक्षक के मुताबिक संभवतः हार्ट अटैक से बंदी की मौत हुई है। अस्पताल ने भी मौत का कारण हाईपर टेंशन बताया है। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने केन्द्रीय जेल अधीक्षक, ग्वालियर से एक माह में जवाब मांगा है।