औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर किए जाने पर भड़के AIMIM सांसद
औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर किए जाने का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने इस फैसले पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा, अगर एक शहर का नाम बदला जाता है, तो इसके लिए भारी मात्रा में पैसे की आवश्यकता होती है। इम्तियाज जलील ने कहा, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप एक छोटे शहर का नाम बदलना चाहते हैं, तो लगभग ₹500 करोड़ की जरूरत होगी। दिल्ली के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि औरंगाबाद जैसे शहर के लिए 1,000 करोड़ रुपये तक की आवश्यकता हो सकती है। यह सिर्फ सरकारी दस्तावेजों और पत्राचार को बदलने के लिए है। यह टैक्स का पैसा है, जो आपका और मेरा है। एआईएमआईएम सांसद ने कहा, अगर मेरे पास एक दुकान है और मैं उसे बदलना चाहता हूं तो नया आधार कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए आपको लाइन में लगना होगा। उद्धव ठाकरे व शरद पवार जैसे नेता आपकी मदद के लिए आगे नहीं आएंगे।