नई दिल्ली । देश में बढ़ते कोरोना के मामलों से जहां सब चिंतित हैं वहीं राहत की खबर यह है कि महामारी के खिलाफ सबसे अहम कोरोना वैक्सीन रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान भी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। देश के कोरोना टीकाकरण पर मंत्रालय द्वारा बयान आया है जिसमें कहा गया कि मंगलवार को टीकाकरण की खुराक 187.95 करोड़ के पार हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचना दी कि देश में अबतक का टीकाकरण 187.95 करोड़ (1,87,95,76,423) तक पहुंच गया है और इसको 2,30,89,167 सत्रों में हासिल किया गया है जो कि सुबह 7 बजे तक की एक प्रोविशनल रिपोर्ट के अनुसार है। मंत्रालय के अनुसार, 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोरोना  (देश-19) टीकाकरण 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था और उन्हें पहली खुराक 2,70,96,975 इतने बच्चों को वैक्सीन दी गयी और दूसरी खुराक 37,27,130 बच्चों को दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को 5,82,03,865 पहली खुराक और 4,15,67,113 लोगों को दूसरी खुराक कोरोना वायरस वैक्सीन प्रदान की गई है। अबतक संचयी वैक्सीन में से एहतियात के रूप में जो खुराक लोगों को दी गई है उनमें से 2,69,76,618 लोग हैं । स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को 47,15,948 एहतियाती खुराक दी गई हैं और इसमें से 74,02,619 खुराक फ्रंट लाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को दिए गए हैं। क्रमश: 18 से 44 आयु वर्ग के किशोरों को 1,02,702 एहतियाती खुराक दी गई है, और 45 से 59 वर्ष के 3,65,509 के लोगों को यह खुराक दी गयी और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,43,89,840 लोगों को दी गई है। हालांकि, हेल्थ वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) को कोरोना (देश -19) के खिलाफ पहली खुराक 1,04,04,823 लोगों को दी गयी और दूसरी खुराक 1,00,13,086 लोगों को दी गयी जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) की बात करें तो इनको पहली खुराक में 1,84,15,129 लोगों को टिका दी गयी और दूसरी खुराक 1,75,33,583 लोगों को दिए गए।