कमलनाथ का एक और चुनावी मास्टर स्ट्रोक
100 युनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ आमजन से जुड़ी कई परेशानियो को दूर करने के लिये वादे कर नई-नई योजनाओ की घोषणा कर रहे है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में विधानसभा चुनाव को लेकर एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होनें कहा कि आगामी चुनाव में काग्रेस की सरकार बनती है, तो आमजन को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, इतना ही नहीं 200 यूनिट बिजली आधी कीमत में दी जाएगी। कमल नाथ ने कहा कि 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली नहीं, में पहली दफा कह रहा हूं, कि 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ। उन्होनें सीएम शिवराज सिंह चौहाने पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज जी कितनी घोषणाएं करेंगे, आपने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाला, माफिया राज, दुष्कर्म, घर-घर दारू दी है। ये तस्वीर आज आपके सबके सामने है। इसके साथ ही उन्होनें बहनों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने दिये जाने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के वादे को भी दोहराया।