भेल में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू
भेल में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने नई दिल्ली में स्थित अपने कॉरपोरेट कार्यालय के माध्यम से इंजीनियर ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार सिविल, मेकेनिकल, आइटी/कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, केमिकल और मेटलर्जी इंजीनियरिंग में कुल 120 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती की जानी है। इसी प्रकार, फाइनेंस और एचआर विभागों में कुल 30 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
ऐसे में भेल कॉरपोरेट कार्यालय द्वारा विज्ञापित इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भेल की आधिकारिक भर्ती पोर्टल, careers.bhel.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ऑनलाइन आवेदन पेज पर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ऑनलाइन अप्लाई करते समय उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा और इसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। दूसरी तरफ एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये ही है। आवेदन प्रक्रिया आज, 13 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।