बीसीसीआई ने ओलंपिक वीरों को किया सम्मानित
आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है। 15वें सीजन के आगाज से पहले टोक्यो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा समेत ओलंपिक वीरों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सम्मानित किया। इसमें नीरज के अलावा, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और भारतीय पुरुष हॉकी टीम शामिल है।
बीसीसीआई की ओर से नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये के चेक दिया गया। आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है। वीडियो में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने नीरज, लवलीना और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को चेक दिया। बीसीसीई ने लवलीना को 25 लाख रुपये और भारतीय हॉकी टीम को एक करोड़ 25 लाख रुपये का चेक दिया। नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, लवलीना और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।