भोपाल का पांचवां लो-फ्लोर बस टर्मिनल कोलार में बनेगा
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यात्री सेवाओं को देखते हुए राजधानी के उपनगर कोलार के वार्ड 83 में आने वाले सलैया क्षेत्र में बीसीएलएल लो-फ्लोर बसों के आवाजाही को लेकर बस टर्मिनल बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन के अफसर सलैया के आसपास जगह चिन्हित कर रहे हैं। दो-तीन जगहों को अब तक देखा जा चुका है। अफसरों का दावा है कि जल्द ही जमीन फाइनल करके एक-दो महीने के अंदर बस टर्मिनल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि कोलार के सलैया में यह राजधानी का पांचवां बस टर्मिनल हेगा। इसके बनने से कोलार और इसके आसपास से संचालित होने वाली सैकड़ों बसों के आवाजाही की टाइमिंग सुधरेगी और लेटलटीफी नहीं होगी। इससे कोलार सहित शहर की जनता को सुविधा होगी। कोलार रोड, रोहित नगर, बावडिया कलां, गुलमोहर, शाहपुरा क्षेत्र से रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग बीसीएलएल की लो-फ्लोर बसों में सफर करते हैं। इसी के चलते वार्ड 83 के सलैया में बस टर्मिनल बनाने के लिए बीते दिनों नगर निगम आयुक्त केवीएस चैधरी कोलसानी ने कोलार में दौरा किया। इस दौरान आयुक्त ने सलैया में बीसीएलएल की बसों के लिए टर्मिनल बनाने को लेकर जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए और दो-तीन स्थानों का भी भ्रमण किया था। सलैया क्षेत्र स्थित पानी की टंकी के आगे खुली भूमि, बीडीए की कुछ खाली जमीनों को भी इसके लिए देखा गया था। सूत्रों की मानें तो इसमें से एक जमीन को फाइनल कर लिया गया है।
शहर में बसों की आवाजाही के लिए सभी क्षेत्रो में टर्मिनल विकसित किए जा रहे हैं। इसके तहत शहर में पांच बस टर्मिनल विकसित किए जा रहे हैं। बीसीएलएल बसों के लिए सीहोर नाके के पास, जवाहर चैक, आईएसबीटी, बागसेवनियां में रेत बाजार के पास और पांचवां सलैया इलाके में बस टर्मिनल बनाया जा रहा है। सलैया में बनने वाले बस टर्मिनल में एक साथ 50 से ज्यादा बसों को खड़ा करने की योजना है।