नई दिल्ली। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‎2024 में ‎फिर से वापस लाने का दावा ‎किया है। भाजपा ने उनकी तुलना टर्मिनेटर से करते हुए दावा किया है कि विपक्ष को यह लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोक सभा चुनाव में हराया जा सकता है लेकिन विपक्ष सपने देख रहा है तो सपने देखते रहें, टर्मिनेटर हमेशा जीतता है और 2024 में भी मोदी ही वापस आने वाले हैं। भाजपा ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द टर्मिनेटर बताने वाला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है कि विपक्ष को लगता है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है। सपने देखते रहो! टर्मिनेटर हमेशा जीतता है। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को दिखाते हुए मोदी को टर्मिनेटर बताया गया है और उनकी तरफ से यह दावा किया गया है कि, 2024 ! मैं वापस आऊंगा। दरअसल, 2024 की चुनावी लड़ाई अब जनता के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लड़ी जा रही है और इस लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही एक दूसरे पर पोस्टर, कार्टून और वीडियो के जरिए राजनीतिक निशाना साधने में लगे हुए हैं।