सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा गंभीर, वन मंत्री केदार कश्यप ने की समीक्षा
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर है और सदस्यता अभियान के कार्यों की नियमित समीक्षा भी कर रही है। सदस्यता अभियान को लेकर वन टू वन बैठकें की जा रही हैं, इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने पहली सितम्बर से शुरू हुये सदस्यता अभियान की जिले में अब तक हुये कार्यों की समीक्षा की और सदस्यता संख्या के दिये गये निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिये कहा। केदार कश्यप ने जिले के सभी 11 मण्डलों में सदस्यता कार्य की जानकारी लेते हुये बस्तर जिले के समस्त 750 बूथों में सदस्यता अभियान की गति बढ़ाने जोर दिया। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सदस्यता अभियान संबधी सामग्री का वितरण सभी बूथों में आवश्यक रूप से करने प्रभारियों को निर्देशित करें। प्रत्येक प्रभारी प्रतिदिन सदस्यता कार्य का विवरण लेंगे व जिला कार्यालय में अवगत करायेंगे। श्री कश्यप ने कहा कि अभी खराब मौसम के कारण सदस्यता कार्य अवरोधित हो रहा है, उसे मौसम अनुकूल होते ही दुगनी गति से पूरा करना है। प्रयास हो कि घर-घर पहुँच कर कार्यकर्ता लोगों से चर्चा कर सदस्यता अभियान से जुड़ने आग्रह करें। भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा होना है।