Bjp प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगामी चुनावी रणनीति को लेकर होगी चर्चा
भोपाल | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। बैठक में प्रदेश भर के नेता जुटेंगे। इसमें आगामी चुनाव की रणनीति और उसके क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। बैठक में शामिल होने के लिए नेता पहुंचने लगे है। पंजीयन के बाद नेताओं को हॉल में भेजा जा रहा है। इससे पहले तिलक लगाकार और पार्टी की टोपी लगाकर स्वगात किया जा रहा है।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 सत्रों में होगी। बैठक के बाद संभाग प्रभारियों के साथ समानांतर रूप से 10 संभागों की अलग अलग बैठक आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। इस दौरान केंद्र सरकार की सबका साथ-सबका विकास की भावना से जो जनहित के काम किए हैं, उन्हें प्रदेश संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा। इन कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बूथ सशक्तीकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि और बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर समीक्षा की जायेगी। बूथ विजय संकल्प अभियान 4 मई से आरंभ हुआ है। इसमें दो शक्ति केन्द्र मिलाकर 10 से 12 बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ खेलना, भोजन करना, बातचीत करना और अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।