मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के विश्वासपात्र छोटा शकील और तीन अन्य के खिलाफ मुंबई से सटे ठाणे के नवघर में एक भूमि विवाद से 5 करोड़ रुपये और जबरन वसूली के रूप में एक भूखंड की मांग के लिए मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता डोंगरी इलाके के रहने वाले हैं और जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। ठाणे मौजे नवघर में उनकी जमीन है। छोटा शकील ने इस जगह पर विवाद को सुलझाने और मध्यस्थता कर धमकाने की कोशिश की। छोटा शकील, आरिफ अबुबकर शेख उर्फ ​​आरिफ भाईजान और बिल्डर जयेश शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों ने जमीन विवाद को निपटाने के लिए पांच करोड़ रुपये की फिरौती देने और 50 हजार वर्ग मीटर जमीन बेचने की धमकी दी। इस वजह से शिकायतकर्ता ने मुंबई पुलिस से शिकायत की। इसी के तहत पुलिस ने डोंगरी पुलिस थाना में रंगदारी का मामला दर्ज किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस अपराध को एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड के तहत वर्गीकृत किया गया है।