मुख्यमंत्री चौहान ने अमरूद, खिरनी और मौलश्री के पौधे लगाये
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में अमरूद, खिरनी और मौलश्री के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सीधी जिले की लोक गायिका कुमारी मान्या पांडे ने पौध-रोपण किया। कुमारी मान्या विशेष रूप से बघेली लोक गीत गाती हैं और लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सीधी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय हैं। सत्येन्द्र सिंह और नेम सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। नेम सिंह के पुत्र उदित और रूद्र ने भी पौध-रोपण किया।