सतर्क हुई कांग्रेस, अपने सामने कराएगी ईवीएम की जांच
भोपाल । नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस सतर्कता बरत रही है। मतदाता सूची के सत्यापन के साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच अपने सामने राएगी।
इसके लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन ने सभी जिला अध्यक्ष और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि ईवीएम की जांच के समय वे कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से मौजूद रहें, जिन्हें चुनाव कार्य का अनुभव रहा हो। चुनाव के लिए नई ईवीएम भेजी जा रही हैं। जो मशीनें आ चुकी हैं, उन मशीनों की जांच का काम जिला मुख्यालयों पर चल रहा है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद फिर से ईवीएम की जांच होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मप्र विधानसभा चुनाव के लिए नई ईवीएम का आना शुरू हो चुका है। इन्हें भंडार गृह में रखने से पहले जांच कराई जा रही है। पारदर्शिता के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी सूचना भी दी गई है ताकि वे अपना प्रतिनिधि भेजना चाहें तब भेज सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनाव कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि हमने सभी जिला अध्यक्षों और विधायकों से कहा है कि वे चुनाव कार्यों को लेकर सतर्क रहें। उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम चरण की जांच के लिए कार्यशाला कर रहा है, ताकि संबंधित अधिकारियों को पता रहे कि उन्हें क्या-क्या सावधानियां रखनी हैं।