कांग्रेस पार्षद दल को नहीं किया कक्ष आवंटित
भोपाल । कांग्रेस पार्षद दल के लिए अलग से कोई कक्ष आवंटित नहीं किया गया है। इस बात से नाराज होकर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कांग्रेस के पार्षद के साथ परिषद हाल के फर्श में बैठकर तीन नवंबर को होने वाली परिषद की बैठक के एजेंडे पर चर्चा कर विरोध जताया। मालूम हो कि आईएसबीटी स्थित नगर निगम के मुख्यालय में महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य और भाजपा पार्षद दल के लिए अलग से कार्यालय बनाए गए हैं। लेकिन कांग्रेस पार्षद दल को अलग से कक्ष आवंटित नहीं किया है। सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष की अगुआई में निगम परिषद हाल में नीचे बैठकर मीटिंग कर विरोध जताया। इस दौरान प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के साथ पार्षद मो. सरवर, योगेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य पार्षदों ने जमीन पर बैठकर कर तीन नवंबर होने वाली निगम परिषद की बैठक की रणनीति तय की। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि निगम परिषद बने हुए करीब ढाई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नेता प्रतिपक्ष को चेंबर अलाट नहीं हो सका है। इधर, परिषद बैठक में विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर बात करते हुए जकी ने कहा कि विपक्ष पानी, सड़क और स्ट्रीट लाइट के मुद्दे उठाएगा, जो सीधे आम शहरी से जुड़े हैं। इसके साथ ही बल्क कनेक्शन की जगह सेपरेट कनेक्शन का मुद्दा उठाया जाएगा। बता दें कि सड़क, सीवेज, पानी और स्ट्रीट लाइट जैसे तमाम आम शहरी से जुड़े मुद्दों सहित शहर विकास के मुद्दों को लेकर तीन नवंबर को नगर निगम परिषद की बैठक होने वाली है। इस बैठक में हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं। जिसकी तैयारी विपक्षी पार्षदों ने शुरू कर दी है।