नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस में सुगबुगाहट शुरू
भोपाल. मध्य प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के चयन की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने स्थानीय स्तर पर उम्मीदवार चयन का खाका तैयार कर लिया है. पार्टी ने उम्मीदवारों से जुड़ी ये जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष और स्थानीय नेताओं को सौंपी है. प्रत्याशी चयन के लिए जिलों में समिति का गठन किया गया है. समिति प्रत्याशियों के नाम तय कर अनुमोदन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की हरी झंडी मिलने के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी.
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार चयन को लेकर निर्देशिका तैयार की है. वह हर जिले के लिए वरिष्ठ नेता को प्रभारी नियुक्त कर रही है. प्रभारी के साथ एक और सहप्रभारी और एक समन्वयक भी नियुक्त किया जा रहा है. उम्मीदवार चयन समिति में जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी शामिल होंगे. समिति के सदस्यों के रूप में 2019 के सांसद लोकसभा प्रत्याशी, 2018 के विधायक, नगर पालिक, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी, सह प्रभारी शामिल होंगे.