गौतमबुद्ध नगर । यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर में कन्वेंशन सेंटर और प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण कराएगा। कारोबार के संबंध में आने वाले देशी विदेशी उद्यमियों के साथ बैठक के लिए कन्वेंशन सेंटर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही औद्योगिक सेक्टर में तैयार उत्पाद के लिए प्रदर्शनी कक्ष भी बनेगा। उत्पाद को दुनिया भर में बाजार तक पहुंचाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कार्गो टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। यहां से तैयार माल को विदेश भेजना दिल्ली के अपेक्षा सस्ता होगा। प्रदेश में ईंधन पर एक प्रतिशत वैट लागू होने के कारण यहां से कार्गो भेजना उद्यमियों के लिए फायदेमंद होगा। प्रदेश सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना में गौतमबुद्ध नगर को रेडीमेड गार्मेंट के लिए चिह्नित किया है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 29 में अपैरल पार्क विकसित हो रहा है। इसमें औद्योगिक इकाइयों का निर्माण भी शुरू है। 175 एकड़ में विकसित हो रहे अपैरल पार्क में 89 भूखंड हैं। इनमें से 81 भूखंड आवंटित हो चुके हैं। प्राधिकरण 64 भूखंडों का लीज प्लान व चेक लिस्ट जारी कर चुका है। यमुना प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि अपैरल पार्क में और भूखंड आवंटित करने की मांग हो रही है। पार्क में पहले जो भूखंड आवंटित हुए हैं, उसमें निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र के लिए निश्शुल्क भूमि देगा। इससे उद्योग के लिए प्रशिक्षित युवा मिल सकेंगे। प्राधिकरण ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक भूखंडों पर 1.5 फ्लोर एरिया रेश्यो को बढ़ाकर दो करने का फैसला लिया है। इसे शासन से जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है। औद्योगिक भूखंडों की ग्राउंड कवरेज को बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का भी निर्णय लिया गया है।