बैंकों में उमड़ी महिलाओं की भीड़
भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं की भीड़ बैंकों तक पहुंच रही है। महिलाएं जानना चाहती है कि लाडली बहना योजना का पैसा उनके खाते में आया या नहीं। बड़ी संख्या में महिलाएं बैंकों में जाकर अपने खाते की जानकारी ले रहे हैं। जिन महिलाओं के खाते में 1000 रूपये पहुंच गए हैं। वह काफी प्रसन्न नजर आ रही हैं। जिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं। उनमें गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।
जिन महिलाओं के पैसे खाते में जमा नहीं हुए हैं वह आंगनवाड़ी केंद्र और वार्ड में जाकर राशि नहीं आने का कारण जानने की कोशिश कर रही हैं। कई महिलाओं को राशि ट्रांसफर करने का मैसेज फोन पर आया। लेकिन जब उन्होंने बैंक पर जाकर पता किया, तो उनके खाते में राशि नहीं आई थी।जिसके कारण उनमें निराशा और गुस्सा देखने को मिला। बैंकों के अनुसार बहनों के खाते में राशि जमा करने की प्रक्रिया अभी चल रही है। कुछ दिनों में सब के खाते में राशि ट्रांसफर हो जाएगी।