नई दिल्ली । सुंदर नगरी में एक युवक को बिजली के खंभे से बांध कर पीटा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक किशोर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। दरअसल घटना मंगलवार सुबह हुई जहां सुंदरी नगर में चोरी के संदेह में एक 26 वर्षीय युवक को बेरहमी से पीटा गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपनी जांच के अनुसार बताया कि आरोपियों की पहचान सुंदर नगर निवासी कमल, मनोज,किशन, पप्पू, लकी और वहीं गाजियाबाद निवासी युनुस बताया गया है। इस घटना के कथित वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित को बिजली के खंभे से बांधा हुआ है और लोग उसे लाठियों से पीट रहे हैं।  वहीं मौके पर मौजूद एक व्यक्ति जोर-जोर से चिल्ला रहा है कि उसे मत मारो। लेकिन भीड़ में इतना आक्रोश है कि वह उसे पीटते जा रहे है और वह मदद की गुहार लगा रहा। पुलिस उपायुक्त  ने अपने रिर्पोट में बताया कि जब पीड़ित वहां से गुजर रहा था तब शक के आधार पर स्थानीय लोगों ने उससे सवाल जवाब किये, जिसमें वह विफल रहा और जिसके तुरंत बाद लोगों ने उसे खंभे पर बांध कर पीटना शुरू कर दिया। सुंदर नगरी निवासी फल विक्रेता अब्दुल वाजिद 60 वर्षीय है जिनके कहने पर यह मामला दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि कुछ लोगों द्वारा उसके बेटे इसार की बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी मौत हो गई। डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाजिद के मुताबिक जब परिजन मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे घर आए तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा बाहर पड़ा है और दर्द से कराह रहा है। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।  इस घटना के बाद उनके पड़ोसी आमिर, इसर को दोपहर 3 बजे के आसपास रिक्शे में घर ले आए थे, जिसके बाद पीड़ित ने शाम करीब 7 अपनी आखिरी सांसे ली। आप को बता दें कि पिता अब्दुल वाजिद ने मौत होने के बाद  रात करीब 10:45 बजे पीसीआर कॉल की। सात आरोपियों को दबोचने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 5 बजे उन्होंने इसर को इलाके में छिपाता हुआ देखा और उन्हें लगा कि वह चोर है।