नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के 3 पुलिसकर्मियों को एक गैंगस्टर की पार्टी में डांस करने पर उनकी 5 साल की सर्विस कट कर दी गयी है। जांच के बाद डीसीपी ने 16 मुकदमे झेल रहा गैंगस्टर जाहिद और उसकी बेटी ने एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें प्रीत विहार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोमपाल, कांस्टेबल रोहित और सीता राम ने पार्टी में जमकर डांस किया था। मौके पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।
जांच के बाद एसीपी ने माना कि ये सभी पुलिसकर्मी प्रीत विहार थाने के थे। इस घटना को डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने गंभीरता लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों की 5 साल की सर्विस को खत्म कर दिया है। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने अपने आदेश में कहा कि पुलिसकर्मी का ऐसा आचरण दिल्ली पुलिस जैसे अनुशासित बल में स्वीकार्य नहीं है। उसका प्राथमिक कर्तव्य अपराध पर अंकुश लगाना और आम जनता को अपराधियों से बचाना और सुरक्षा प्रदान करना है। इसलिए वो किसी भी तरह की नरमी के पात्र नहीं हैं। जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो भी तत्कालीन डीसीपी ने तीनों पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया था। तब तत्कालीन प्रीत विहार एसएचओ ने तीनों पुलिसकर्मियों को वापस थाने में बुला लिया था। मौजूदा समय में ये तीनों सोमपाल डिस्ट्रिक्ट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात हैं। सीता राम कल्याणपुरी थाने में है और रोहित प्रीत विहार थाने में तैनात है।