दतिया बदल रहा है : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया कि विभिन्न गाँवों में 65 लाख 30 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दतिया में विकास की गंगा बह रही है। आज दतिया बदल रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में 16 जुलाई से विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसमें जिले के लोगों को भी करोड़ों रूपये की सौगात मिलेगी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास पर्व पर जिले की ग्राम पंचायत सिजौरा में 29 लाख 21 हजार रूपये, ग्राम पंचायत डंगराकुआं में 26 लाख 9 हजार रूपये और ग्राम पंचायत सीतापुर में 10 लाख रूपये की राशि के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रही है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 23 वर्ष तक की लाड़ली बहनों को भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ देने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है। योजना से लाभान्वित करने के लिये 25 जुलाई से बहनों के फार्म भरे जायेंगे।