नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में शनिवार की रात एक बार डबल मर्डर को अंजाम दिया गया। आपसी विवाद में बदमाशों के एक गुट ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं दूसरे को चाकू से गोद डाला। इस वारदात में एक बदमाश भी घायल हो गया। वारदात के बाद इन बदमाशों ने एक राहगीर की स्कूटी छीनी और फिर इसी स्कूटी से दोनों फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान मुकुंदपुर समता विहार के रहने वाले आजाद और वाले हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया प्राथमिक जांच में इस वारदात के पीछे वजह पुरानी रंजिश के रूप में सामने आई है। यह वारदात वेस्ट कमल विहार के बीच बने पुलिया के पास की है। पुलिस के मुताबिक पुलिया के पास दो युवक पहले से मौजूद थे। जहां थोड़ी देर बाद पहुंचे दो बदमाशों ने पहले इनके साथ झड़प की। देखते ही देखते इनकी झड़प मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकाला ओर दुसरे गुट के एक युवक को गोली मार दी। इसके बाद उसके साथी बदमाश ने दूसरे शख्स को चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद तिलक राम ने बताया कि यह वारदात करीब 11 बजे रात की है। उसने बताया कि वह घटना के वक्त ही स्कूटी से मौके पर पहुंचा था। वारदात के बाद बदमाशों ने उसकी स्कूटी छीन ली और उसपर सवार होकर मौके से फरार हो गए। उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस पहुंच भी गई, लेकिन काफी देर तक बुरारी और भलस्वा डेयरी थाने की पुलिस आपस में सीमा विवाद में उलझी रही। काफी देर बाद सीमा विवाद सुलझा तो भलस्वा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।