नई दिल्ली । मौसम ‎विभाग के अनुसार अगले पांच ‎दिनों तक उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे के रहने की संभावना है। यहां पर इस समय कोल्ड डे और शीतलहर की मार पड़ रही है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा, गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने वाली है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में तीन से चार दिनों तक शीतलहर चलती रहेगी। अगले पांच दिनों तक यूपी में और दिल्ली में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। यहां दिन में बहुत ठंड पड़ेगी, जोकि पहले से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच एक और चेतावनी है। इधर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। हरियाणा के हिसार में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 
बता दें ‎कि उत्तरी भारत में इन दिनों 140-160 नॉट्स से जेट स्ट्रीम विंड्स चल रही हैं, जिसकी वजह से उत्तर भारत में शीतलहर और कोल्ड डे जारी है। आने वाले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही हालात रहने वाले है। वहीं, मौसम ‎विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के बीच ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश का अलर्ट जारी कर ‎दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 21 जनवरी की रात से 26 जनवरी की सुबह तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में 21 की रात से 24 जनवरी की सुबह तक बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।