मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि इस पर सवालिया निशान है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती किसके साथ हैं और ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगी। गुरुवार को मुंबई में शुरू होने वाली विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की अहम बैठक से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार से मायावती पर गठबंधन की राय के बारे में सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, इस पर सवालिया निशान है कि मायावती किसके साथ हैं। ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजेपी के साथ हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि यह सच है, लेकिन इस पर स्पष्टता की जरूरत है। वहीं, मायावती ने गुरुवार को ही कहा है कि वह ना तो इंडिया   और ना ही एनडीए  गठबंधन के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तो बसपा से गठबंधन के लिए सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाये जाते हैं।