नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को तेज धूप से राहत है, लेकिन उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, दोपहर होते-होते दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी से राहत है।वहीं, इससे पहले बुधवार को मार्निंग वाक के लिए निकले लोग पसीने से तर नजर आए। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार तड़के बादल भी गड़गड़ाए और बेहद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दिल्ली के साथ ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में बुधवार सुबह बूंदाबांदी के बाद हल्की हवा भी चली।