दिल्ली में पटाखों और पराली से और बिगड़ेंगे हालात
दिल्ली में बीते कुछ सालों से सर्दियों के शुरुआती दिनों में हवा खराब होती रही है। दमघोंटू हवा और प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होता दिख रहा है, दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों की हवा खराब होने लगी है। मंगलवार को सुबह 7 बजे दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 245 दर्ज किया गया है, जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। इसके चलते दिल्ली वालों को सुबह के वक्त भी खराब हवा का सामना करना पड़ा।