फ्लिपकार्ट  और एक्सिस बैंक  ने बुधवार को कहा कि उनके सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड’  ने 20 लाख कार्ड इनफोर्स (CIF) का आंकड़ा पार कर लिया है | यह कार्ड 2019 में लॉन्च किया गया था | यह कार्ड पूरे भारत में 18,000 से अधिक पिन कोड के साथ सबसे बड़े वितरण कवरेज में से एक होने का दावा करता है | इसने एक वर्ष के भीतर लगभग 10 लाख कार्ड जारी किए गए हैं | एक्सिस बैंक ने अपने बयान में कहा, कार्ड एक परेशानी मुक्त डायरेक्ट कैशबैक के साथ एक बेहतर अनुभव भी प्रदान करता है, जो ग्राहक के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर दिखाई देता है |

इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं में सभी खरीदारी पर अनलिमिटेड कैशबैक के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा (Myntra) पर की गई खरीदारी पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगावहीं, क्लियरट्रिप (Cleartrip), क्योरफिट (Curefit), पीवीआर (PVR), टाटा 1 एमजी (Tata 1Mg), उबर (Uber) आदि जैसे ब्रांडों पर 4 फीसदी कैशबैक और अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक शामिल है |