नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के मध्य दिल्ली  के चांदनी चौक इलाके में एक महिला समेत चार लोगों ने कथित तौर पर एक घर में एक लड़की को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये लूट  लिए। दिल्ली पुलिस  ने बताया कि घटना के समय लड़की घर में अकेली थी। इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक सरवन हुसैन अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कूचा रहमान इलाके में रहते हैं, जहां उनकी लहंगे की दुकान है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब हुसैन की एक बेटी घर पर अकेली थी, तब हमलावर जबरन घर में घुस आए। उन्होंने लड़की को धमकाया और उसके हाथ-पैर बांधकर और मुंह पर टेप लगा दिया एवं उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने अलमारी से नकदी चुरा ली, लेकिन आभूषण छोड़ गए। जब सरवन की पत्नी घर लौटी तो उसे घटना की जानकारी हुई और उसने पुलिस से शिकायत की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की जांच में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। घटना में पीड़ित के परिचितों के शामिल होने की आशंका है, क्योंकि नकदी और आभूषण ऐसी जगह रखे गए थे जहां बिना सटीक जानकारी के कोई नहीं पहुंच सकता था। दरअसल, हुसैन की बेटी सामिया को घटना से पहले दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी। सामिया ने दरवाजा खोला तो एक महिला खड़ी हुई थी। सामिया ने महिला से काम के बारे में पूछा तो वह जबरन घर के अंदर घुस गई। महिला के पीछे-पीछे तीन लोग और घर में घुस आए। सामिया को डराकर हाथ-पैर बांध दिए और एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया।