गाजा । इजराइल हमास युद्ध में गाजा पट्टी में भारी तबाही देखने में मिल रही हैं। गाजा पट्टी के कोस्ट रोड से भयावह तस्वीर सामने आई है। जिसमें सड़क पर लाशें बिछी है। इजरायली हमले के बाद गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो चुका है। लेकिन हमास आतंकी अभी भी मान नहीं रहे हैं।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा, हम लोगों ने अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक रेड क्रॉस को इसकी सूचना दी है। हमास समर्थित टीवी चैनल ने कहा था कि इस हमले के बहुत लोगों की जान गई है, लेकिन जो बयान जारी किया गया है, उसमें हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इजराइल ने गाजा के बड़े अस्पताल अल-शिफा को निशाना बनाया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इजराइली सेना ने पहले अस्पताल और फिर एंबुलेंस में घायलों को दूसरी जगह ले जाते समय उन पर हमला किया गया। ताजा बमबारी में कई लोग मारे गए हैं। आईडीएफ की ओर से कहा गया है कि वह इसकी जांच कर रही है।