गर्मी में माइग्रेन अटैक से कैसे बचें
माइग्रेन एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसमें तेज़ सिरदर्द होता है। महिलाओं में पुरुषों की तुलना माइग्रेन की समस्या ज़्यादा देखी जाती है। माइग्रेन में तेज़ सिर दर्द 4 से 72 घंटों तक रह सकता है। इसके अलावा इसके मरीज़ों को मतली या उल्टी हो सकती हैं, साथ ही तेज़ रोशनी या आवाज़ से परेशानी भी होती है।
हाइड्रेट रहें: घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा पानी की बोतल साथ ले जाएं। दिन में कम से कम 2 से 3 लीटर पानी ज़रूर पीना चाहिए।
डाइट पर ध्यान दें: कॉफी, रेड वाइन, चॉकलेट, चीज़ की जगह आम, तरबूज़, खीरा और हरी पत्तेदार सब्ज़ियों का सेवन करें।
हैट्स और शेड्स का उपयोग ज़रूर करें: तेज़ धूप में हैट या कैप पहनने से सिर पर सीधे धूप नहीं लगती और आप माइग्रेन अटैक से बचते हैं।
कॉस्मैटिक्स: जब आप सनस्क्रीन चुन रहे होते हैं, तो बिना खुशबू वाली प्रोडक्ट्स ही लें।
एसी का तापमान कंट्रोल में रखें: 25-27 डिग्री सेल्सियस मानव शरीर के लिए आदर्श तापमान है।
सख्त दिनचर्या बनाए रखना: समय से खाना खाएं और सोएं। चाहे आप छुट्टियों पर क्यों न हों, खाने को कभी भी न स्किप करें।
धूप से बचें: कोशिश करें कि तेज़ धूप में न निकलें। बाहर जाना हो या एक्सरसाइज़ करना हो, तो इसके लिए ऐसा वक्त चुनें जब धूप न हो। इससे आप डिहाइड्रेशन और हीट एक्सॉशन से बचेंगे।
स्ट्रेस मेनेजमेंट: तनाव न लें और अपने काम को आसान बनाने की कोशिश करें, समय को मैनेज करना सीखें। अगर आप ऑफिस में हैं, तो काम का सारा बोझ खुद पर न लें, अपनी टीम में काम को बांटें। समय-समय पर ब्रेक लें। शरीर को पूरा आराम दें।