वजन घटाने के लिए सूप को अपनी डाइट में करे शामिल
वजन घटाने के लिए वर्कआउट या व्यायाम के अलावा सही डाइट के रूटीन का फॉलो किया जाना भी बहुत जरूरी है | वजन घटाने के लिए डाइट में कई तरह की चीजें शामिल की जा सकती हैं, जिनमें से एक ऑप्शन सूप का भी हैं | इन सूप को करें ट्राई |
पालक का सूप: वजन घटाने के लिए पालक का सेवन बेस्ट रहता है | आप पालक को सलाद या सब्जी के रूप में खा सकते हैं, लेकिन इसका सूप हेल्थ के लिए और भी अच्छा माना जाता है |
गाजर का सूप: सर्दियों में आसानी से मिलने वाली गाजर का सूप हेल्दी होने के साथ स्वादिष्ट भी होता है | गाजर में कई ऐसे विटामिन पाए जाते हैं, जो शरीर को सही पोषण प्रदान करते हैं | इसे वेट लोस की अपनी डाइट में जरूर शामिल करें |
कद्दू लहसुन का सूप: पेट के लिए हल्का और पचने में आसान, कद्दू कम कैलोरी वाला सूप है | इसमें हल्दी और लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है | इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं | ये इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है |
पत्ता गोभी सूप: वजन घटाने के दौरान ज्यादा मात्रा में हरी सब्जियों के सेवन की सलाह दी जाती है, इसलिए आप पत्ता गोभी का सूप ट्राई कर सकते हैं | कहते हैं कि इस सूप से शरीर में बने हुए एक्स्ट्रा फैट को बर्न किया जा सकता है |
लौकी का सूप: लौकी एसिडिटी, अपच, अल्सर और कब्ज के इलाज के अलावा वजन घटाने को भी बढ़ावा देती है | इसमें कैलोरी कम होती है और तेजी से वजन कम करने में मदद कर सकती है | ये सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रॉल में भी कम है |