जाने हींग तेल के फायदे
खुजली और जलन की समस्या को करें दूर
हींग के तेल में मौजूद एंटीबेक्टीरियल गुण, खुजली और जलन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल पैरों में होने वाले दर्द, खुजली और हड्डियों के दर्द को दूर करने के लिए किया जा सकता है। शरीर में होने वाली खुजली और दाद की समस्या में भी आप स्किन पर लगा सकते हैं।
तनाव करें कम
हींग का तेल एंटीडिप्रेसेंट की तरह काम करके नसों को आराम पहुंचाता है। यह माइग्रेन और सिरदर्द को दूर करके आपके मूड को बेहतर बनाए रखने में मदद कर सकता है। तनाव होने पर आप सिर में भी हींग तेल लगा सकते हैं।
पीरियड दर्द में कारगर
पीरियड्स में भी हींग तेल का इस्तेमाल आप दर्द ठीक करने के लिए कर सकते हैं। इसे आप पेट या नाभि वाले हिस्से में भी लगा सकते हैं। यह पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट के दर्द और ऐंठन में भी आराम मिल सकता है। पीरियड्स में आप इस तेल को पेट पर लगा सकते हैं।
दांत दर्द करें कम
दांत के दर्द, मसूड़ों में सूजन, और गले में दर्द की समस्या से निजात पाने में हींग का तेल मदद कर सकता है।
सूजन करती है कम
हींग तेल में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन और एलर्जी दूर करने के साथ हड्डियों की सूजन को भी दूर करने में मदद करते हैं। हींग तेल को आप पेट में लगा सकते हैं। इसके अलावा आप नाभि में हींग तेल लगा सकते हैं।