मेरठ। मेरठ में एलआईयू के एक इंस्पेक्टर का तोता घर से उड़ गया। जब वह वापस नहीं आया तो इंस्पेक्टर ने तोते को ढूंढकर लाने वाले को 5 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। इंस्पेक्टर श्‍वेता यादव का कहना है कि उनके परिवार को तोते से बहुत प्यार है। उसके जाने के बाद परिवार के लोगों ने खाना भी नही खाया है।
पशु-पक्षियों से लगाव को लेकर कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व में मेरठ कमिश्नर का कुत्ता खोने पर मेरठ प्रशासन का पूरा अमला उसे ढूंढने में लग गया था। इससे पहले भी पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए एक युवती विदेश से मेरठ आ गई थी। अब मोहनपुरी निवासी श्वेता यादव एलआईयू स्पेशल इंस्पेक्टर ने तोते को लाने पर 5 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।