नई दिल्‍ली । वित्त वर्ष 2024 के दौरान स्‍माल और मिडकैप स्‍टॉक्‍स ने तो निवेशकों की दौलत 5 गुना तक बढ़ा दी। वहीं सेंसेक्‍स और निफ्टी 50 में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। स्‍माल और मिडकैप इंडेक्‍स में 65 फीसदी तक की तेजी आई है। शेयर बाजार के इन इंडेक्‍स में तेज बढ़ोतरी के कारण कई स्‍टॉक्‍स ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिए हैं। एक डाटा के मुताबिक, बीएसई500 इंडेक्स में 113 शेयरों ने निवेशकों की रकम को दोगुना किया है, जबकि 330 शेयरों या 66 फीसदी शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बीएसई 500 इंडेक्स में 20 स्‍टॉक ने तीगुना पैसा दिया है। वित्त वर्ष 2024 में टॉप परफॉर्मेंश शेयरों में सबसे पहला नाम इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का रहा है, जिसने एक साल में 441 फीसदी का रिटर्न दिया है। अभी ये स्‍टॉक 142.4 रुपये पर है। वहीं 29 मार्च को यह स्‍टॉक 26.34 रुपये प्रति शेयर पर था। इसके अलावा सुजलॉन एनर्जी वित्त वर्ष के दौरान 7.95 से 40.47 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंचा है। इस अवधि के दौरान इस स्‍टॉक ने 400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान अन्‍य मल्‍टीबैगर शेयरों में हुडको, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्‍स, जुपिटर वैगन्‍स, इरकॉन इंटरनेशनल और आरईसी शामिल हैं। इन स्‍टॉक्‍स ने एक साल के दौरान 310-330 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इनमें से कुछ स्‍टॉक्‍स पर ब्रोकरेज ने बढ़ोतरी की उम्‍मीद जताई है। जेएम फाइनें‎शियल ने सुजलॉन का टारगेट प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर रखा है।