लॉन्च से पहले मोटोरोला के नए फोन की कीमत का खुलासा
मोटोरोला अपनी E सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto E22 को 16 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले कंपनी का यह अपकमिंग हैंडसेट ब्राजील के एक रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। फोन की वेबसाइट लिस्टिंग को सबसे पहले टिपस्टर Roland Quandt ने देखा। टिपस्टर के अनुसार मोटो E22 दो वेरिएंट- 2जीबी+32जीबी और 4जीबी रैम+64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इस लिस्टिंग में फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत BRL 1619 बताई है। रिटेलर वेबसाइट पर यह फोन ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट है।लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। मोटो E22 4जीबी तक की रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे लगे हैं। इनमें 16 मेगापिक्ल का एक प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।