भाजपा के 13 मेयर प्रत्याशियों के नाम घोषित
भोपाल | मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने चार दिन मंथन के बाद 16 में से 13 महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने भोपाल से मालती राय को उम्मीदवार बनाया है। इंदौर, रतलाम और ग्वालियर के नाम होल्ड हैं। कांग्रेस ने भी 16 में से 15 महापौर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। रतलाम सीट पर दोनों ही पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में 13 जून को शाम 6 बजे तक महापौर पद के लिए एक और पार्षद पद के लिए 212 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए है। नाम निर्देशन-पत्र भरने का कार्य 11 जून से शुरू हुआ है। नाम निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तारीख 18 जून दोपहर 3 बजे तक है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून दोपहर 3 बजे तक है। इसी दिन अभ्यार्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद् हैं।