कर्मचारियों को बंदर घुडकी दे रहे नाथ-दिग्विजय
भोपाल । छिंदवाड़ा में नगर निगम के वार्ड 42 में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संदीप चौहान ने 436 वोटों से जीत हासिल की है। इस जीत से बीजेपी उत्साहित है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस जीत पर कहा- पार्षदों के उपचुनाव में बीजेपी ने इतिहास रचा है। छिंदवाड़ा में बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर इतिहास बनाया। मध्यप्रदेश में 2023 के चुनाव का आगाज हो चुका है। प्रियंका, कमलनाथ और मिस्टर बंटाधार को छिंदवाड़ा की जनता ने आईना दिखाया है। 62 प्रतिशत वोट हमारे प्रत्याशी को मिला है। अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,अमित शाह ने महासंकल्प रैली से आगाज किया था। आज बीजेपी को छिंदवाड़ा की जनता ने सौगात दी है। पहले दिन से एमपी की जनता ने आईना दिखाना शुरू कर दिया है, शुरुआत हो चुकी है, छोटे चुनाव ने बड़ा आईना दिखाने का काम किया है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा अधिकारी कर्मचारियों पर चर्बी चढऩे वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस के नेतृत्व ने अपना आपा खो दिया है। मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं वे(कमलनाथ) मीडिया के लोगों से किस प्रकार से बदतमीजी करते हैं। किस तरह से अवहेलना करते हैं। मैं बड़ी उम्र का होने, उनके इतने समय तक काम करने का सम्मान करता हूं लेकिन, जिस प्रकार का व्यवहार आज कांग्रेस की लीडरशिप का बना है.. चाहे, वह दिग्विजय सिंह हों, या कमलनाथ हों। वे जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं। कर्मचारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं कर्मचारियों पर गुंडिज्म कर रहे हैं। अब उनको लग रहा है कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना चल गई और लाडली बहना ने झंडा ले लिया है कि मध्य प्रदेश में तुम्हारा झूठ छल कपट नहीं चलेंगे। मोदी जी की सरकार ने और उनकी गरीब कल्याण की योजनाओं ने लोगों का जीवन बदला है उसमें अल्पसंख्यक भाई भी साथ खड़े हो गए। इस प्रकार के कर्मचारियों को धमकाना यह इनकी गुंडागर्दी की प्रवृत्ति को दर्शाता है जो कांग्रेस के मूल चरित्र में रहा है। धनबल, बाहुबल, गुंडिज्म करना, मैं जिन नेताओं के नाम ले रहा हूं उनके स्वरूप क्या थे? मध्यप्रदेश में इनकी युवावस्था भी देखी है। इमरजेंसी लगाने वाले लोगों के साथ थे। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी आपको जवाब देने के लिए हम कर्मचारी के साथ खड़े हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- चुनावी हिंदुओं को कर्नाटक में जनता ने जवाब दिया है। धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से भी सवाल पूछा और कहा- धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द करके कांग्रेस का जेहादी चेहरा उजागर हुजा है। सत्ता पाने के लिये कांग्रेस ने हनुमान भक्ति का ढोंग किया। वीडी शर्मा ने कहा जिहादी संस्कृति और जेहाद करने वाले लोगों का समर्थन करने वाली पार्टी कांग्रेस है। हिंदुओं के साथ धोखा देने का काम कांग्रेस ने किया। देशविरोधी तत्त्वों ,जेहादियों के लिए है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह जेहादियों की परिभाषा दे रहे थे , इनको शर्म नही है। कमलनाथ क्या धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द करने का समर्थन करते हैं ? अगर समर्थन करते हैं तो आप हिन्दू विरोधी हैं।